[ad_1]
मारुति सुजुकी ने आज यानी 3 सितंबर, 2025 को भारत में अपनी नई एसयूवी Victoris लॉन्च कर दी है. ये कार Grand Vitara पर आधारित जरूर है, लेकिन इसकी पहचान अलग रखी गई है. Grand Vitara जहां Nexa आउटलेट्स के जरिए बेची जाती है, वहीं Victoris को Arena डीलरशिप नेटवर्क से उपलब्ध कराया जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि Victoris की पहुंच ज्यादा ग्राहकों तक होगी.
Maruti Victoris के डिजाइन की बात करें तो इसमें पतले और चौड़े हेडलैंप और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. हालांकि साइज Grand Vitara जैसा ही लगता है, लेकिन नई स्टाइलिंग इसे ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है.
Maruti Victoris का डिजाइन
मारुति सुजुकी ने Victoris को कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है. इसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी मौजूद है, जो eCVT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.
खास बात यह है कि Victoris में AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) का विकल्प भी दिया गया है, जो माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट के साथ आता है. ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए इसका CNG वर्जन भी लॉन्च से ही उपलब्ध है. CNG मॉडल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसका बूट स्पेस प्रभावित न हो.

प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर के मामले में Victoris अब तक की सबसे प्रीमियम मारुति कार लगती है. इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन,डिजिटल क्लस्टर और अपडेटेड स्टीयरिंग बटन शामिल किए गए हैं. फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है – इसमें ADAS लेवल 2, पावर्ड हैंडब्रेक, इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, पैनोरमिक सनरूफ, जेस्चर पावर्ड टेलगेट और एलेक्सा ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है. इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी है, जो इसकी प्रीमियम अपील को और बढ़ाता है.
सेफ्टी और स्पेस
सुरक्षा के मामले में Victoris मजबूत दावेदार है. इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं और इसे 5-स्टार BNCAP रेटिंग भी मिली है. हालांकि, स्पेस के मामले में कुछ सुधार की गुंजाइश है. लंबे लोगों के लिए हेडरूम थोड़ा कम महसूस हो सकता है और पिछली सीट दो यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक है. हालांकि बीच में हेडरेस्ट दिया गया है.
बता दें कि पहली झलक में Victoris ने ये साफ कर दिया है कि यह मारुति की अब तक की सबसे प्रीमियम SUV है. डिजाइन, फीचर्स और तकनीक के मामले में यह Grand Vitara से आगे खड़ी होती है. Arena सेल्स नेटवर्क की वजह से इसकी पहुंच और बिक्री दोनों बढ़ेंगी, भले ही हेडरूम थोड़ा बेहतर हो सकता था, लेकिन कुल मिलाकर ये SUV कीमत और फीचर्स के लिहाज से ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प है.
ये भी पढ़ें: इस राज्य में 50 साल से ज्यादा पुरानी बाइक और कार को मिलेगा विंटेज रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल्स
[ad_2]
Source link