[ad_1]
मारुति सुजुकी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई SUV Victoris को लॉन्च कर दिया है. ये कार कंपनी के Arena डीलरशिप नेटवर्क से बेची जाएगी और इसे Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन किया गया है. मॉडर्न डिजाइन, एडवांस फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग के साथ यह SUV ग्राहकों के लिए एक अट्रैक्टिव विकल्प बनकर आई है.
Victoris का दमदार माइलेज
- लॉन्च के साथ ही मारुति ने Victoris की माइलेज डिटेल भी सामने रख दी है. कंपनी का दावा है कि इसका 1.5 लीटर NA इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 21.18 KMPL और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 21.06 KMPL का माइलेज देता है. वहीं ऑलग्रिप वर्जन में यह 19.07 KMPL तक चल सकती है. सबसे खास इसका Strong Hybrid इंजन है, जो 28.65 KMPL का माइलेज देता है. इसके अलावा, CNG वेरिएंट 27.02 KMKG का माइलेज देने में सक्षम है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ्यूल-एफिशिएंट कारों में शामिल करता है.
इंजन के तीन विकल्प
- मारुति विक्टोरिस तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें पहला 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 103 hp पावर जनरेट करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. दूसरा इंजन 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड है, जो 116 hp पावर देता है और e-CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर CNG इंजन है, जो 89 hp पावर के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है.
स्टाइलिश और मॉडर्न डिजाइन
- डिजाइन के मामले में Victoris काफी अट्रैक्टिव है. इसका फ्रंट लुक स्लीक ग्रिल, क्रोम स्ट्रिप, LED हेडलाइट्स और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ दमदार दिखता है. साइड प्रोफाइल में 18-इंच अलॉय व्हील्स, ब्लैक पिलर, सिल्वर रूफ रेल और चौकोर क्लैडिंग SUV को प्रीमियम अपील देते हैं. पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लैंप्स, शार्क-फिन एंटीना और Victoris बैजिंग इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं.
एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी
- फीचर्स के मामले में Victoris अपने सेगमेंट की सबसे प्रीमियम SUV है. इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड क्वालिटी के साथ 8-स्पीकर सिस्टम दिया गया है. पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 64 कलर्स की एम्बिएंट लाइटिंग और Alexa वॉइस असिस्टेंट जैसी सुविधाएं इसे और भी खास बनाती हैं.
- इसके अलावा, Victoris में जेस्चर कंट्रोल वाला स्मार्ट टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं. इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. यह कंपनी की पहली SUV है, जिसे लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
ये भी पढ़ें: GST कटौती के इंतजार में गाड़ियों की बिक्री पर लगा ब्रेक, Tata से लेकर Maruti तक का हाल बेहाल
[ad_2]
Source link