GST कटौती के बाद कितनी सस्ती होगी Maruti S-Presso? जानें नई एक्सपेक्टेड प्राइस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[ad_1]

मोदी सरकार इस दिवाली पर आम लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. खबरों के अनुसार, छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर लगने वाला GST 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है. अगर यह फैसला लागू होता है तो मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों की गाड़ियां काफी सस्ती हो जाएंगी. खासकर Maruti S-Presso जैसी एंट्री-लेवल कार पर ग्राहकों को अच्छी बचत मिलेगी. आइए विस्तार से जानते हैं.

GST कटौती का असर कारों की कीमत पर

  • दरअसल, अभी तक छोटी कारों पर 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है. इसी वजह से कई गाड़ियों की कीमतें ज्यादा हो जाती हैं. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कार की बेस कीमत 5 लाख है, तो टैक्स जोड़ने के बाद यह करीब 6.45 लाख तक पहुंच जाती है, लेकिन अगर सरकार GST को घटाकर 18% कर देती है, तो सेस जोड़ने के बाद कुल टैक्स 19% होगा. ऐसे में वही कार अब 5.90 लाख में मिल सकती है. यानी सीधे-सीधे लगभग 10% का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

Maruti S-Presso की नई एक्सपेक्टेड कीमत

  • अगर GST कटौती लागू हो जाती है तो Maruti S-Presso पर लगभग 42,000 से 43,000 तक की बचत हो सकती है. फिलहाल इसका बेस वेरिएंट करीब 4.70 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है. GST कम होने के बाद इसकी कीमत घटकर लगभग 4.27 लाख के आसपास आ सकती है. यानी पहली बार कार खरीदने वालों और बजट सेगमेंट में कार ढूंढने वाले ग्राहकों के लिए यह बड़ा तोहफा साबित हो सकता है.

सिर्फ S-Presso ही नहीं, अन्य कारें भी होंगी सस्ती

ये भी पढ़ें: GST कम होने पर कितनी सस्ती मिलेगी मोस्ट-सेलिंग Maruti Ertiga? जानिए संभावित कीमत

[ad_2]

Source link

Leave a Comment