टैक्स कटौती से Bullet से लेकर Splendor तक होंगी सस्ती, KTM और Pulsar पर भी पड़ेगा असर, जानें कितनी होगी बचत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[ad_1]

त्योहारी सीजन से ठीक पहले सरकार ने टू-व्हीलर मार्केट के लिए बड़ा ऐलान किया है. नई GST दरों के तहत अब 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है. यानी आम ग्राहकों के लिए छोटी और मिड-सेगमेंट की बाइक्स सस्ती हो जाएंगी. वहीं 350cc से बड़ी इंजन क्षमता वाली बाइक्स को लग्जरी श्रेणी में डालकर उन पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है. इस फैसले से जहां एंट्री-लेवल बाइक्स की बिक्री बढ़ सकती है, वहीं प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स के शौकीनों को ज्यादा पैसा खर्च करना होगा.

रॉयल एनफील्ड की छोटी बाइक्स सस्ती

  • रॉयल एनफील्ड के लिए यह बदलाव मिला-जुला असर लाएगा. कंपनी की हंटर 350, क्लासिक 350, मेट्योर 350 और बुलेट 350 जैसी पॉपुलर बाइक्स अब सस्ती हो जाएंगी क्योंकि इन पर सिर्फ 18% GST लगेगा, लेकिन, वहीं दूसरी तरफ हिमालयन 450, गुरिल्ला 450, स्क्रैम 440 और 650cc सीरीज (Interceptor, Continental GT, Super Meteor और Shotgun) पर अब 40% टैक्स लगेगा. इससे इनकी कीमत बढ़ जाएगी और एडवेंचर-टूरर सेगमेंट में डिमांड थोड़ी धीमी पड़ सकती है.

बजाज और ट्रायम्फ की बाइक्स पर असर

कितनी कम होगी स्प्लेंडर प्लस की कीमत

सरकार के इस फैसले से त्योहारों के समय टू-व्हीलर की खरीदारी और तेज होगी. उदाहरण के लिए, देखते हैं कि नई जीएसटी दर लागू होने के बाद हीरो स्प्लेंडर प्लस कितनी सस्ती हो सकती है. फिलहाल दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,426 रुपये है. अगर इस पर जीएसटी में लगभग 10% की कटौती होती है तो कीमत करीब 7,900 रुपये कम हो सकती है. इससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा.

हालांकि बाइक खरीदते समय एक्स-शोरूम कीमत के अलावा और भी चार्ज जुड़ते हैं. इसमें 6,654 रुपये का आरटीओ शुल्क, 6,685 रुपये का इंश्योरेंस प्रीमियम और लगभग 950 रुपये के अन्य चार्ज शामिल हैं. इन सबको जोड़ने पर दिल्ली में स्प्लेंडर प्लस की ऑन-रोड कीमत अभी करीब 93,715 रुपये होती है. अगर टैक्स में कमी का असर पूरी तरह दिखा, तो आने वाले समय में यह बाइक पहले से काफी ज्यादा किफायती हो सकती है.

KTM की पूरी रेंज होगी महंगी

  • KTM भारत में अपने स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक्स के लिए मशहूर है, लेकिन नई GST दरों से इसकी पूरी रेंज पर असर पड़ेगा. Duke सीरीज, RC सीरीज और Adventure सीरीज की ज्यादातर बाइक्स 350cc से ऊपर हैं, जिन पर अब 40% टैक्स लगेगा. इसका मतलब है कि फेस्टिव सीजन में KTM बाइक्स की कीमतें बढ़ेंगी और उनकी बिक्री पर दबाव आ सकता है.
  • अगर आप 350cc से कम इंजन वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, जैसे Royal Enfield Hunter या Classic, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है, क्योंकि अब ये बाइक्स पहले से सस्ती होंगी, लेकिन अगर आपका सपना Himalayan 450, Bajaj Dominar 400 या KTM Adventure जैसी मिड और हाई-रेंज बाइक खरीदने का है, तो अब आपको ज्यादा बजट रखना होगा. सरकार का ये फैसला एक तरफ जहां आम ग्राहकों को फायदा देगा, वहीं प्रीमियम बाइक्स के शौकीनों की जेब पर भारी पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: महिंद्रा थार से लेकर हुंडई क्रेटा तक: GST 2.0 के बाद सस्ती होंगी ये पॉपुलर कारें

[ad_2]

Source link

Leave a Comment