पुतिन की Aurus कार में नजर आए PM मोदी, इन सिक्योरिटी फीचर्स से है लैस, जानें खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[ad_1]

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक साथ रवाना हुए. खास बात ये रही कि मोदी और पुतिन एक ही कार में बैठे थे. दरअसल, ये कार पुतिन की प्रेजिडेंशियल Aurus Sedan थी, जिस पर चीन ने डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगाई थी.

आम तौर पर पीएम मोदी के लिए चीन ने अपनी ओर से लग्जरी कार उपलब्ध कराई थी, लेकिन इस बार वे सीधे पुतिन की कार में बैठे और दोनों नेताओं ने तियानजिन के रिट्ज-कार्लटन होटल तक का सफर साथ तय किया.

 क्यों खास है पुतिन की कार?

  • दरअसल, रूस की कंपनी Aurus Motors ये कार बनाती है. यह मॉडल पूरी तरह से रेट्रो-स्टाइल लग्जरी और हाई-टेक फीचर्स से लैस है. Aurus कई वर्ज़न – Senat Standard, Senat Long, और Senat Limousine में आती है. ये कार पूरी तरह बख्तरबंद (Armoured) है, यानी गोलियां और धमाके भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते.
  • इसे पुतिन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर तैयार किया गया है. फरवरी 2024 में पुतिन ने यही कार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को भी गिफ्ट की थी. पुतिन जब भी विदेश जाते हैं, अपनी Aurus कार को साथ लेकर जाते हैं. यही वजह है कि इस बार चीन में भी वे इसी गाड़ी से सफर कर रहे हैं.

मोदी–पुतिन बैठक में बड़े ऐलान की उम्मीद

  • तियानजिन में दोनों नेताओं की मुलाकात में कई अहम ऐलान हो सकते हैं. SCO सम्मेलन में पीएम मोदी ने पहले ही कहा था कि वैश्विक संस्थानों में बड़े सुधार (Reforms) की जरूरत है. उन्होंने जोर दिया कि ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं को पुरानी फ्रेमवर्क में कैद नहीं रखा जा सकता. 
  • बता दें कि इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन गए थे, तो वहां की सरकार ने उनके सफर के लिए खास लग्जरी कार Hongqi L5 लिमोजीन भेजी थी. यह कार आम नहीं है, क्योंकि इसी मॉडल का इस्तेमाल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी अपने आधिकारिक दौरे पर करते हैं.

ये भी पढ़ें:-

PM मोदी के स्वागत के लिए चीन ने भेजी Hongqi Car, सेफ्टी में है बेमिसाल, जानिए इस लग्जरी कार की खासियत

[ad_2]

Source link

Leave a Comment