[ad_1]
होंडा टू व्हीलर्स भारतीय बाजार की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. इस कंपनी ने पिछले महीने बिक्री के मामले में मासिक स्तर पर हासिल की है. आइए जानते हैं कि पिछले महीने कंपनी के किस टू-व्हीलर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
बिक्री की इस लिस्ट में पहले नंबर पर Honda Activa है. पिछले महीने इस स्कूटर को कुल 2 लाख 37 हजार 413 लोगों ने खरीदा है, यह आंकड़ा जुलाई 2024 में बिकी कुल 1 लाख 95 हजार 604 यूनिट के मुकाबले सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है.
दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?
बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर होंडा शाइन है. इस बाइक को पिछले महीने कुल 1 लाख 38 हजार 665 लोगों ने खरीदा है. हालांकि सालाना स्तर पर यह मामूली गिरावट को दर्शाता है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा यूनिकॉर्न है. पिछले महीने होंडा यूनिकॉर्न की कुल 30 हजार 572 यूनिट सेल की गई. आइए मोस्ट सेलिंग स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Honda Activa की कीमत
होंडा एक्टिवा की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 81 हजार रुपये से शुरू होती है. इसके H-Smart वैरिएंट की ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह 1 लाख 11 हजार रुपये के करीब है. इस स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 7.79 पीएस की मैक्स पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 50 किमी तक का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इसमें ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. इस स्कूटर का वजन करीब 109 किलोग्राम है.
इतना ही नहीं इस स्कूटर में एनॉलॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, पैंसेजर फुटरेस्ट, ईएसपी तकनीक और शटर लॉक दिया हुआ है. साथ ही इस स्कूटर में 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है. बाजार में यह स्कूटर टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) और सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) जैसे स्कूटर्स को सीधी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें:-
GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिल जाएगी Maruti Fronx? जानिए संभावित कीमत और फीचर्स
[ad_2]
Source link