[ad_1]
वियतनामी ऑटो निर्माता कंपनी Vinfast ने इंडियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कारें VF6 और VF7 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने VF6 की कीमत 16.3 लाख रुपये तो वहीं VF7 की कीमत 20.8 लाख रुपये रखी है. दोनों इलेक्ट्रिक कारें प्रीमियम EV सेगमेंट में XUV400 EV और Harrier EV जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती हैं.
Vinfast VF6 और VF7 दोनों को तमिलनाडु के Thoothukudi प्लांट में लोकल असेंबल किया जा रहा है. इन दोनों ही इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शो किया था, जिसके बाद अब इन दोनों गाड़ियों को भारत में लॉन्च किया गया है. आइए डिटेल्स जानते हैं.
VF6 और VF7 में मिलते हैं ये फीचर्स
- VF6 को भारत में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. गाड़ी का डिजाइन काफी यूनिक है.
- गाड़ी में 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और पीछे की तरफ एक लाइट बार है, जो फ्रंट एलईडी डीआरएल के जैसा है.
- VF6 में 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, गूगल ऐप्स और वॉयस असिस्टेंट, फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है.
- इसके अलावा VF7 में भी शानदार फीचर्स दिए गए हैं.गाड़ी में बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री, हेड्स-अप डिस्प्ले और प्रीमियम सॉफ्ट-टच इंटीरियर मिलता है.
VF6 और VF7 की पावर
- Vinfast VF6 में 59.6kWh बैटरी पैक और फ्रंट व्हील ड्राइव मोटर दी गई है. इसकी रेंज 468 किलोमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm है.
- VF7 को दो बैटरी विकल्पों 59.6kWh और 70.8kWh के साथ पेश किया गया है. इसकी रेंज 438 से 532 किलोमीटर क बताई गई है.
- वर्तमान में विनफास्ट के भारत में 3 डीलर ग्रुप्स और 32 डीलरशिप्स हैं, जिन्हें जल्द ही 35 तक बढ़ाया जाएगा.
- कंपनी ने फिलहाल EV अनुकूल शहरों को प्राथमिकता दी है और धीरे-धीरे अपने नेटवर्क और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी.
- खास बात यह है कि कंपनी 2028 तक मुफ्त EV चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है.
यह भी पढ़ें:-
बेहद खास हैं Tesla कार के पहले मालिक, डिलीवरी मिलने के बाद कही ये बात, जानें गाड़ी की कीमत
–
[ad_2]
Source link