क्या GST बदलाव के बाद Bullet 350 होगी सस्ती? Royal Enfield के MD ने की ये अपील

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[ad_1]

केंद्र सरकार GST सिस्टम को बदलने की तैयारी कर रही है. नए प्रस्ताव के अनुसार, छोटे और बड़े इंजन वाली बाइक्स पर अलग-अलग टैक्स लगाया जा सकता है. अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो 350cc से कम बाइक्स पर 18% GST लगेगी, जबकि 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिल्स लग्जरी कैटेगरी में आ जाएंगी और उन पर 40% GST देनी होगी.

दरअसल, इसका सीधा असर कंपनियों और ग्राहकों पर पड़ेगा, खासकर Royal Enfield पर, क्योंकि इस सेगमेंट में इसकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इसी बीच Royal Enfield के MD सिद्धार्थ लाल ने सोशल मीडिया पर सरकार से अपील की है कि सभी टू-व्हीलर्स पर एक समान 18% GST रखा जाए. अब देखना यह है कि इस बदलाव के बाद Bullet 350 सस्ती होगी या महंगी.

क्यों ज्यादा प्रभावित होगी Royal Enfield ?

  • Royal Enfield भारतीय मिड-कैपेसिटी मोटरसाइकिल सेगमेंट की लीडर है. क्लासिक, बुलेट, हंटर और मीटिओर जैसी J-सीरीज बाइक्स की जबरदस्त डिमांड है. इसके अलावा कंपनी 450cc और 650cc प्लेटफॉर्म पर भी कई मोटरसाइकिलें बेचती है.
  • ऐसे में अगर 40% GST लागू होता है, तो इन बाइक्स की कीमतें काफी बढ़ जाएंगी और यह सेगमेंट प्रभावित हो सकता है. साल 2024 में Royal Enfield ने भारत में 8.57 लाख यूनिट्स बेचकर रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन टैक्स बढ़ने से यह ग्रोथ रुक सकती है.

सिद्धार्थ लाल की सरकार से अपील

  • Royal Enfield के MD सिद्धार्थ लाल ने सोशल मीडिया पर सरकार से आग्रह किया है कि सभी टू-व्हीलर्स पर एक समान 18% GST रखा जाए. उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही छोटे इंजन वाली बाइक्स में दुनिया का लीडर है और अब मिड-कैपेसिटी बाइक्स में भी बड़ी पैठ बना रहा है.
  • अगर बड़े इंजन वाली बाइक्स पर टैक्स बढ़ता है, तो यह सेगमेंट की ग्रोथ को नुकसान पहुंचाएगा. उनका मानना है कि ग्राहकों को बेहतर वैल्यू और भारतीय-निर्मित मिड-साइज मोटरसाइकिलें देकर दुनिया भर में अपनी पकड़ मजबूत करनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि टैक्स स्ट्रक्चर सबके लिए एक जैसा हो.

ग्राहकों के लिए क्या मायने रखता है नया GST?

  • बता दें कि अगर नया GST नियम लागू हुआ तो 350cc से कम बाइक्स सस्ती हो सकती हैं, क्योंकि उन पर 18% टैक्स ही लगेगा. 350cc से ऊपर की बाइक्स महंगी हो जाएंगी, क्योंकि उन पर टैक्स 40% हो जाएगा.
  • Royal Enfield जैसी कंपनियों के लिए मिड-कैपेसिटी सेगमेंट पर असर पड़ेगा. ग्राहकों के लिए Bullet, Meteor, Interceptor जैसी बाइक्स की कीमतें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें:-

भारत में लॉन्चिंग से पहले विदेशों में भेजी जा रही Maruti e-Vitara, जानिए यहां कब आएगी?

[ad_2]

Source link

Leave a Comment